किसानों ने ग्राम पंचायत में गौ आश्रय स्थल निर्मित कराए जाने की उठाई मांग ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत उत्तर थोक दतवल के एक सैकड़ा तक किसानों ने आज उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी को एक शिकायती पत्र देकर आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग है । यहां के किसानों का आरोप है । कि वर्तमान समय काफी ठंड पड़ रही है । किसान अपनी फसलों को बचाने हेतु रात भर जागकर बीमार पड़ रहे है । ग्राम पंचायत में लग भग 500 आवारा पशु घूम रहे है । जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं । किसान भुखमरी की कंगार पर आ गए हैं । किसानों का आरोप है । कि ग्राम पंचायत में लग भग 5000 की आबादी हैं । परन्तु ग्राम पंचायत में कोई गौ आश्रय स्थल नहीं बना है । जिससे आवारा पसु खुला घूम रहे हैं । इन पशुओं के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं । कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं । ऐसी स्थिति में यहां के किसान भारी संकट में चल रहे हैं । इस लिए यहां के किसानों ने ग्राम पंचायत में एक गौ आश्रय स्थल निर्मित कराए जाने की मांग की है । गौ आश्रय स्थल निर्मित कराए जाने हेतु किसान कई बार पंचायत सचिव , ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भर्गव से भी मांग कर चुके है । फिर भी ग्राम सभा में आज तक गौ आश्रय स्थल का निर्माण नही कराया जा सका है । ग्राम प्रधान का आरोप है । कि गांव में कोई परती भूमि नहीं हैं । जहां पर गौ आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा सके । किसानों का आरोप है । कि ग्राम पंचायत में काफी खलिहान की भूमि पड़ी है । वहीं गांव में 35 बीघे का तालाब पड़ा है । जिसमें मात्र पांच बीघे में ही जल भरा रहता है । अन्य 30 बीघे भूमि खेती योग्य है । पट्टा धारक इस भूमि को ठेके पर उठाकर खेती करवाते हैं । सभी ग्रामीणों की मांग है । कि तालाब की खाली जमीन अथवा खाली पड़े खलिहानों में से किसी भी सरकारी भूमि पर गौ आश्रय स्थल का निर्माण कर दिया जाय । तो यहां के किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी । इस अवसर पर गया प्रसाद , संजय कुमार यादव , भानु प्रताप सिंह , अरविंद यादव , कालिका प्रसाद , सुनील कुमार , रामासरे गौतम , माधव राम , महेंद्र कुमार , मनीष शर्मा , रामू राठौर , लल्लन पाल , मनोज कुमार , सुरेंद्र पाल , राजाराम , राजेंद्र गौतम , रजनीश आदित्य कुमार आदिएक सैकड़ा तक किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: