विष्णु सिकरवार
आगरा। बाह स्थित बटेश्वर मंदिर पर सोमवार को कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। नव वर्ष के उपलक्ष्य में बटेश्वर मंदिर के प्रांगण में भंडारा एवम कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भंडारे में साधु-संतों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का आयोजन लोजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जगदीश तोमर ने किया। उन्होंने बताया कि वह हर वर्ष बटेश्वर मंदिर पर साधु संतो को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण एवम भंडारे का आयोजन करते हैं। आज हमारा समाज संतो के बाल पर चल रहा है। संत भगवान का रूप होते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को साधु संतों को सेवा करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में आसपास एवं दूरदराज से आए साधु-संतों ने शिरकत की। भंडारे में जो भी संत पहुंचे सभी को आने-जाने का किराया और ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए। इस मौके पर उपस्थित साधु संतों एवं ग्रामीणों ने कहा कि आज मंदिर पर कुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।