
मिश्रित सीतापुर / अमर उजाला समांचार पत्र के तहसील मिश्रित संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार रामकरन सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवदेवी उम्र 72 वर्ष का शुक्रवार की देर रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है । तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने खैराबाद के बीसीएम हास्पिटल में भर्ती कराया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई हैं । शनिवार को उनका अंतिम संस्कार मिश्रित के नहर चौराहा स्थित शव दाह ग्रह में किया गया । आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के सभी पत्रकारों ने एक शोक सभा का आयोजन मेला मैदान में स्थित विद्यजेंद्र गेस्ट हाउस में किया । इस मौके पर सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को असीम दुख सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर पत्रकार श्रवण कुमार मिश्र , श्याम कुमार मौर्य , ज्ञानेंद्र मौर्य , विजय यादव , अनुज मिश्र , प्रथम मिश्र , रिषी मिश्र , आशुतोष मिश्र , कुलदीप त्रिवेदी , सुनील आनंद सहित संगठन के सभी पत्रकार मौजूद रहे ।