विष्णु सिकरवार
आगरा। जनवरी माह में भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने राजस्थान के राम भक्त युवकों का एक दल पैदल ही अयोध्या की तरफ बढ़ा जा रहा है। रात्रि में अत्यधिक कोहरा और ठंड होने के चलते सीकरी के राम भक्तों ने उन्हें वनखंडी स्थित महादेव मंदिर में ठहराया। आज प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात पुन राम भक्तों की टोली आगरा की ओर रवाना हुई।
राजस्थान के उदयपुर से राम सिंह राठौड़, किशन चंदेल ,पुष्पेंद्र राठोर, साहिल सिंह , समेत कई युवकों की टोली भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में पैदल ही चले जा रहे हैं वह विगत एक पखवाड़े पूर्व से चले हैं। जो करीब 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलते हैं। फतेहपुर सीकरी में बजरंग दल नेता वीर प्रताप सिंह ,सौरभ दीक्षित , बी के चाहर ,विवेक पंडित आदि ने राम भक्तों का स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें वनखंडी महादेव मंदिर पर विश्राम कराया।