
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में उनके मंदिर में देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले आज फतेहपुर सीकरी कस्बा की बड़ी बगीची से भव्य और दिव्य कलश यात्रा कस्बा के बाजार में होकर निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुषों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। बाजार में जय जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्ति में हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे। कस्बा की बड़ी बगीची से हजारों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुषों के साथ दोपहर दो बजे राम ,सिया ,लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती के साथ जिला प्रचारक जितेंद्र जी , सह विभाग संघ चालक रामवीर सिंह, तहसील प्रचारक भरत लाल , संघ चालक मंगल सेन मित्तल, संतोष खिरवार ने कलश यात्रा की शुरुआत कराई , कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारण किए महिलाऐं बैंड बाजों की धुन पर चल रही थी,कलश यात्रा संतोष नगर , गौरापाड़ा ,चूड़ी बाजार , मैन बाजार ,घंटाघर होते हुए बड़ी बगीची पर समापन हुआ। जहां प्रसाद वितरण के पश्चात वितरण हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से अभिषेक फौजदार, राहुल घाटी ,यदुवीर माहुरा,नितिन सांवरिया, नितिन गर्ग,सोनू गर्ग, संतोष राजपूत , राम जी गोयल , विष्णु शर्मा,अनुज मित्तल , सागर अग्रवाल, आदित्य फौजदार, विधायक चौधरी बाबूलाल ,पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद मित्तल , नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल समेत बड़ी संख्या में भाजपा अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।