
विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को ब्लॉक जगनेर के रिछोहा पंचायत में स्थानीय निवासी कल्ला गुर्जर द्वारा फोनकर सूचना दी गईं कि एक गाय माता का बछड़ा 15 से 20 दिन का है कंपकंपाती सर्दी में गाय से विछड गया है या गाय की मृत्यु हो गयी है इसी बात को संज्ञान में लेकर रवि परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंगदल ने मौके पर पहुंचकर बीडीओ जगनेर और सेकेट्री भूपेंद्र निमेष से बात कर अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर बछड़े को नौनी गौशाला के लिए सुरक्षित भेजा। और गौशाला जाकर जायजा लिया। इस मौके पर गोविंद परमार महादेव कुशवाहा भौलेया परमार योगेन्द्र परमार आदि बजरंगी मौजूद रहे।