
नैमिष टुंडे
महमूदाबाद, सीतापुर
शैक्षिक गतिविधियों में पूरी लगन से मेहनत करने के साथ छात्र-छात्राओं को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता रखनी चाहिए। खेलकूद से हमारा शरीर तंदरूस्त होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ्य रहने में महती भूमिका निभाते हैं। बच्चों को प्रतिदिन कम से कम एक घण्टा खेल जैसी गतिविधियों में भी देना चाहिए।
उक्त बातें सीता ग्रुप आफ एजुकेशन के शास्त्रीय सभागार में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल द्वारा संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में विजयी होकर वापस लौटे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कही। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर रोग मुक्त होता है। खेलों से आपसी सौहार्द की भावना का विकास होता है। संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग बालिकाओं की कबड्डी में अनामिका यादव, जूनियर वर्ग बालकों की कबड्डी में चांद बाबू, सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में शुभम् चौहान की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग कबड्डी बालक में विपुल, जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में सचिन व वॉलीबॉल सीनियर वर्ग बालकों में अर्णव की टीम उपविजेता रही। 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में रितिक पटेल को प्रथम, 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में संध्या यादव को प्रथम, लंबी कूद में आकृति वर्मा को प्रथम, 200 मीटर व गोला फेंक में चांदबाबू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में सीता इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में 55 स्वर्ण 17 रजत व 5 कांस पदक प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया। सम्पन्न हुयी प्रतियोगिताओं में प्रथम सथान पाने वाले सभी प्रतिभागी जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगें। विजयी होकर लौटे सभी विद्यार्थियों को कॉलेज के डिप्टी मैनेजर अंाजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा, आदर्श जायसवाल कार्यालय प्रमुख राकेश शुक्ल, क्रीड़ा प्रभारी फराज अली सहित शिक्षकों ने बधाई दी।