मिश्रित सीतापुर / बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । फिर भी कस्बा मिश्रित में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है । इतना ही नही यहां के मेला मैदान में स्थित रैन बसेरे में अभी तक ताला पड़ा हुआ है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि हैं । जिससे यहां पर प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्रियों का आना-जाना बना रहता है । उनको ठंड से बचाने हेतु तहसील और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के कई चिन्हित स्थानों पर सुबह शायं अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती रही थी । परंतु इस बार तहसील कार्यालय गेट के सामने गीली लकड़ी बीते तीन दिन पहले से डाल दी गई है । लेकिन कोई अलाव जलाने नहीं आता है । तहसील परिसर में वाद कारियों हेतु अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । मछरेहटा चौराहा , परसौली चौराहा , धर्मशाला चौराहा , स्टेशन रोड , नहर चौराहा आदि स्थानों पर सुबह शायं नगर पालिका और तहसील प्रशासन के सहयोग से हमेशा अलाव जलाए थे । परंतु इस बार तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । फिर भी तहसील और नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । वहीं कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में स्थित रैन बसेरे में भी ताला पड़ा हुआ है । जो नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही को साफ प्रदर्शित कर रहा हैं ।