किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह–इमरान रिजवी*

 

*कौशांबी* किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121 वी जयंती किसान दिवस के रूप में शनिवार को पार्टी कार्यालय करारी में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिजवी ने चौधरी साहब को सर्वप्रथम फूलमाला चढ़कर उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री शासन काल में किसानों के हित में अनेकों कार्य किया आज जो भी किसान लाभ पा रहा है वह सब चौधरी चरण सिंह की देन है, उन्होंने कहा कि आज भी देश का किसान उन्हें नाम आंखों से याद कर रहा है उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे जिले में साप्ताहिक कार्यक्रम चलेगा जिसमें गोष्टी बैठक किसानों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा उनकी समस्याओं को भी सुना जाएगा तथा पार्टी की नीति रीति एवं पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्य को भी जनता तक बताया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को विस्तार से बताया तथा कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को बढ़ाने का कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी का सदस्य बनाएं उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का कार्यक्रम चलेगा उक्त कार्यक्रम का नाम रहेगा चलो गांव की ओर अभियान के तहत लोगों की समस्या सुना और उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष नजमुल हसन जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, सिद्ध लाल पासी, वासुदेव यादव, समीम खान, राजेश सिंह, मोहम्मद असलम भीटी मेहगांव, भीम सरोज, फहीम खान, मोहम्मद चमन, बच्चा लाल पासी किसान यूनियन, जलाल कोरी, काशी प्रसाद कुशवाहा, मकसूद अहमद असाडा, राम प्रकाश गौतम, सूरजभान, अब्दुल कवी वरिष्ठ कार्यकर्ता, अब्दुल अली समाजसेवी, अख्तर अली, आदि लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को सच्चे हृदय से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें