👉 *बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने किया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपा ज्ञापन*
*बेहट सहारनपुर*
बेहट विहिप व बजरंग दल द्वारा ईसाई मिशनरी के ख़िलाफ़ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
रविवार को विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य व बजरंग दल के जिला विभाग सहसंयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे ओर ईसाई मिशनरी द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। बजरंग दल के जिला विभाग सहसंयोजक हरीश कौशिक ने कहा क्रिसमस डे की आड़ लेकर क्षेत्र में हिन्दू समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का काम ईसाई मिशनरी द्वारा किया जा रहा हैं।विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने कहा कि ईसाई मिशनरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों को निशाना बना रही हैं ओर गरीब हिन्दू समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विहिप इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों को सेंटा क्लॉज बनने पर मजबूर किया जा रहा हैं। जो भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ हैं। उन्होंने इस अवसर पर एक ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपा ओर इस पर अंकुश लगाने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विशाल चौहान जिला संयोजक, रजत शर्मा, योगेश चौहान, विपिन सैनी, दीपक, पावन कौशिक, शोभित, विक्की, विनीत सैनी, कुणाल, वाशु, सुमित, करण, राजपाल, विकास, अमित, संदीप, विशाल आदि मौजूद रहे।