*शोभित विश्वविद्यालय गगोंह में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा गणित दिवस 18 दिसंबर से 22 दिसंबर गणित सप्ताह का समापन किया गया*

 

*गगोंह सहारनपुर*

गंगोह शोभित विश्वविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा गणित दिवस 18 दिसंबर से 22 दिसंबर गणित सप्ताह का समापन किया गया। इस मौके पर कविता व भाषण आदि कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को गणित सप्ताह में उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी। असिस्टेंट प्रो. आयुषी अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को गणित सप्ताह में आयोजित होने वाले पूरे कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तारपूर्वक बताया। अंशिका अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की कठिन जीवन शैली पर प्रकाश डाला और बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी भारतवासी रामानुजन की विरासत का उत्सव क्यों मनाते है। छात्रा आकृति द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। छात्रा दिव्या और छात्र नितिन द्वारा विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डॉ. विश्वास सैनी ने सभी छात्रों को अनिश्चित रूप के सन्दर्भ में बताया कि एक अनिश्चित रूप में दो कार्य शामिल होते हैं, जिनमें केवल व्यक्तिगत कार्य की सीमा निर्धारित की जा सकती है। ये रूप कैलकुलस में आम हैंय वास्तव में, सिद्धार्थ की सीमा की परिभाषा को अनिश्चित रूप की सीमा माना जाता है। डॉ. रविंद्र शर्मा ने सभी छात्रों को वैदिक मैथ्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। कुलपति व कुलसचिव ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाये दी। कुलपति ने चल रहे इस गणित सप्ताह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। मंच संचालन छात्रा शिवानी ने किया। इस अवसर पर डॉ. रनविजय, सुमित शर्मा, अब्दुला खान, तनवीर अहमद आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: