गंगोह क्षेत्र में आज घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े दो युवकों को पुलिस कांस्टेबल ने इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर शेरमऊ के पास से गुजर रहे थे, उसी समय उन्हे सड़क किनारे दो युवक घायल अवस्था में हुए दिखे जिनकी प्लेटिना बाइक सड़क किनारे ईख के करीब पड़ी हुई थी। हादसे का शिकार हुए इन दोनों युवकों को कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सीएचसी गंगोह पहुंचाया। घायल युवक पवनदीप पुत्र शिवकुमार कुरुक्षेत्र हरियाणा और अरुण राणा पुत्र वीरेंद्र राणा जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। जिनमे से एक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और उनके पास मिले मोबाईल से उनके परिजनों को सूचना दे दी।