
*गगोंह सहारनपुर*
रोटरी अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि किसी दूसरे की किसी भी रूप में सेवा करने से जो आत्मिक शांति मिलती है वह अन्य किसी संसाधन से प्राप्त होना संभव नहीं है। उन्होने कहा कि जैसे भी हो सके यथासंभव किसी भी रूप में किसी भी तरह जो आप कर सकते हैं, उस रूप में सदैव सेवा का भाव व्यक्त करें। वही सबसे बड़ी मानवता है और यही रोटरी का आधार स्तंभ भी है। इस कार्यक्रम के संयोजक अनिल बंसल रहे पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता की ओर से खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में राजेश गोयल, नरेंद्र तायल, सचिन गर्ग, नितिन सिंघल, प्रमोद गोयल, एसआर सैन विकास सिंघल नामित सिंघल सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन कार्यक्रम में मौजूद रहे।