*तीतरों सहारनपुर*
सहारनपुर के थाना तीतरो क्षेत्र के अंतर्गत गांव सालियर के पास रजवाहे की पटरी पर देर शाम लेखपाल के साथ तीन बदमाशों के द्वारा देसी तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया बदमाशों के हौसले तीतरो क्षेत्र में नजर बुलंद नजर आ रहे हैं लेखपाल ने बताया कि वह सहारनपुर से रजवाही की पटरी पर आ रहे थे तभी तीन लोगों के द्वारा उन्हें इशारा कर रोका गया और उसके बाद बाग में ले जाकर उनको तमंचा दिखाकर 16000 रुपए नगद, बैग एवं बाइक लूटकर फरार हो गए जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस पूरे मामले के छानबीन कर रही है और बदमाशों को तलाश कर रही है