
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन व विजन स्प्रिंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आंखों की तकनीकी जांच का शिविर आयोजित किया गया जिसमें बिसवां व सकरन विकास खंड के 50 बच्चो की आंखों की जांच करके चश्मे प्रदान किये गये । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि प्रथम संस्था विकास खंड बिसवां व सकरन के 100 गावो में डिजिटल साक्षरता के माध्यम से बच्चों व युवाओं के लिए कार्यक्रम संचालित कर रही हैं ,जिसमे युवाओं को इंग्लिश सपिंकिंग, कंप्यूटर स्किल ,भाषा विकास ,स्वास्थ्य आदि विषयों में कौशल बढ़ाया जा रहा हैं जिसके अंतगर्त बिसवां व सकरन विकास खंड 50 गाँवो के 138 बच्चों को आंखों की नियमित देखभाल व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया। विजन स्प्रिंग संस्था से जयकेश पाल व विमल यादव ने स्नेलेंन चार्ट की मदद से आंखों की जांच के टिप्स बताए व आंखों की नियमित सुरक्षा व देखभाल की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विद आर डी वर्मा गुरु जी ने बच्चो को नियमित अभ्यास ,पठन पाठन के साथ साथ आंखों की देखभाल पर जोर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में सभी के योगदान की भी अपील की । इस अवसर पर युवावों को आंखों की देखभाल संबंधी किट के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । इस अवसर पर साहित्यकार डॉ देवेंद्र कश्यप निडर व समन्वयक कलीम खान ,राजकुमार ,धीरज श्रीवास्तव ,विनय शुक्ला ,मुख्तार अली व आगा खान से दीपू सिंह उपस्थित रहे । इस दौरान सिधौली विकास खंड के धर्मपुर ,काजीकोला ,फिरोजपुर ,बाँसखेरा ,दौलतपुर ,गनीपुर ,अलदादपुर ,हरदोईया,कुंवरपुर ,सतगावां आदि गाँव के के स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।