केसीएफ के संथापक डॉ कृष्णा चौहान को मिला हेल्थ एंड म्युज़िक अवार्ड

 

फिल्म निर्माण और पुरुस्कार समारोह के आयोजन के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में क्रियाशील कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान को पिछले दिनों मुम्बई अंधेरी वेस्ट के मेयर हॉल में रेहान शेख और जलाल हाशमी द्वारा आयोजित भव्य अवार्ड समारोह में भारतीय सिनेजगत के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने हेल्थ एंड म्युज़िक अवार्ड देकर सम्मानित किया। गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। डॉ कृष्णा चौहान अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं। डॉ कृष्णा चौहान ‘केसीएफ’ के बैनर तले बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, महात्मा गांधी रत्न अवार्ड और भी कई तरह के अवार्ड समारोह का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। बता दें कि हाल ही में मुम्बई में डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित 5वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 में धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, दीपक सावंत, सिंगर ऋतु पाठक, के के गोस्वामी, संजय गांधी सहित बॉलीवुड के कई नामचीन शख़्सियतों को सम्मानित किया गया था। इस अवार्ड के बाद डॉ कृष्णा चौहान 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें