सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों से आमने-सामने संवाद

————
बिजनौर । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज जिला बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में दि होराइजन स्कूल ग्राम पंचायत जलबपुर गुदड़ विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तदोपरान्त मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न विकासपरक योजनाओं के लाभार्थियों से रुबरु होकर सीधा संवाद किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों श्रीमती सरिता दूबे एवं श्रीमती दुलारी को 22.84 करोड़ का डेमो चैके, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रीमती सुषमा एवं श्रीमती शीला को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थी अतीकुर्रहमान को 10 लाख का डेमो चैक, लैपटॉप वितरण के अंतर्गत कुमारी सना एवं कुमारी निर्मल तथा घरौनी के अन्तर्गत तेजरतन एवं श्रीमती तारावती को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का सबका साथ-सबका विकास एक नारा नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्य संस्कृति है। उन्होंने जिला बिजनौर को मेडिकल कॉलेज, कई राष्ट्रीय एवं राज्य हाईवे सहित अन्य लाभपरक योजनाओं से आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं और विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थी इस यात्रा में अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपाभूपेन्द्र चौधरी, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर, नहटौर, धामपुर, बढापुर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: