2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली पडी अपेक्षित
सीतापुर विकासखंड सकरन के सांडा की गोड़ियन पुरवा गांव को राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ने गोद ले लिया है। पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा । 9 दिसंबर को गोड़ियन पुरवा गांव में राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल के प्रतिनिधिमंडल ने गोडियन पुरवा गांव पहुंच कर बैठक की थी । दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय महंगे राम जी व स्वर्गीय बलदेव लाल जी की जन्मस्थली है। देेश की आजादी में अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया था ,जेल जाना पड़ा था व जुर्बाना भी भुगतना पड़ा था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव की लगभग 800 की आबादी है ,लेकिन आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी गांव में विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव में आज तक लाइट नहीं पहुंची है, बच्चों को शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय भी नहीं है। आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है ,पीने के पानी के लिए नल की व्यवस्था नहीं है, गांव में नालियां व कडंजा नहीं बना है। पात्र गरीबों को आवास का लाभ नहीं दिया गया है। गांव में पात्र वृद्धा, विकलांग विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ नहीं मिला है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली उपेक्षित पड़ी हुई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को भी कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया है । टूटे-फूटे घरों में रहने को मजबूर है। गांव में बैठक करने के बाद भी गांव में शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अध्यक्ष ने कहां जनहित को ध्यान में रखते हुए गांव का विकास कार्य करना अति आवश्यक है। इस गांव को गोद लेकर विकास कार्य कराने का बीडां उठाया है। इस मौके पर राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजयपुरी, मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, नगर प्रचार प्रभारी खिलाड़ी शाह ,सदस्य कमलेश भारती सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।