
यूटा आगरा ने तानी भृकुटीलंबित एरियर नहीं हुए पास तो यूटा आगरा करेगा कार्यालय में तालाबंदी
विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक यूटा कार्यालय बुढ़ान सैयद पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर रहे, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने एवम संचालन जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने किया। बैठक में सभी 16 ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने बताया कि वित्त एवम लेखाधिकारी (बेसिक) कार्यालय में शिक्षकों के चयन वेतमान एवम अन्य रुके हुए हैं सभी को एरियर दिलवाए जाने की मांग की साथ ही लेखा कार्यालय में बाबुओं के पटल पर न बैठने की शिकायत की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि वित्त एवम लेखाधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं एवम प्रत्येक शिक्षक के लंबित एरियर पास करें अन्यथा गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहें। जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित,जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वित्त एवम लेखाधिकारी प्रत्येक बाबुओं के पटल निर्धारित करें एवम पूरे समय कार्यालय में बैठने को आदेशित करते हुए शिक्षकों के सभी लंबित एरियर एक सप्ताह के अंदर दिलाएं अन्यथा यूटा आगरा कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेगा। बैठक में यादवेंद्र शर्मा,बी पी बघेल,ज्योति माहेश्वरी,धर्मेंद्र चाहर,अनिल शर्मा,निधि वर्मा,निधि श्रीवास्तव,सौरभ शर्मा,विजय कुमार,प्रेमवीर शर्मा,चारु मित्रा,सुशील जायसवाल,शादाब, बीना सिंह,पूजा खंडेलवाल, सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।