प्रान्त प्रचारक द्वारा सेवा धाम का शिलान्यास

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर स्थित यमुना के उसे पर सेवा धाम आश्रम का(ग्राम सेहत) का शिलान्यास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉक्टर हरीश रौतेला के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा एवं विधायक विजय शिवहरे दीनदयाल को विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की मंत्री एवं संघ के अधिकारी हरि शंकर,अशोक कुलश्रेष्ठ,शिवेंद्र, कीर्ति,मानवेंद्र,पंडित संतोष शर्मा, नितेश शर्मा संजीव चतुर्वेदी अशोक,बबलू लोधी,रवि दुबे एडवोकेट,राम भरत गुर्जर, हरिओम अग्रवाल,गिरीश पलवार, अनिल वर्मा,रवि,दुबे शंभू नाथ चौबे,राजेश खुराना,शेखर उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सेवा धाम के संरक्षक निर्मल गिरी महाराज ने इस अवसर पर अतिथियों का अंग वस्त्र उड़ाकर एवं माल्यार्पण अर्पित कर स्वागत करते हुए सम्मानित किया।
अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि सेवा धाम एक ऐसा प्रकल्प सिद्ध होगा जहां पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनाए जाने का भी विचार है।
प्रथम चरण में करीब तीन बीघा क्षेत्र में यह धाम सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को लिए एक आकर्षक वातावरण में आदर्श स्थापित करने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर महानगर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी भारी संख्या में उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों में प्रमुख थे।, आश्रम के अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी संरक्षक श्री आनंद अग्रवाल शिवम गोस्वामी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें