मिश्रित सीतापुर / संवाद भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम पंचायत गेगलापुर में मेरा गांव नशा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष रामकोट बलवंत शाही एवं मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित के डा. एमपी सिंह ने सभी लोगों को नशे से होने वाली बीमारियां व उनके दुष्प्रभाव की जानकारी दी । तथा सभी से नशा मुक्त रहने की अपील की । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर बलियापुर के प्रधानाचार्य कौशल किशोर अवस्थी व कार्यक्रम की संयोजकता दिव्यांश वाजपेई ने की ।