
मानकों को ताक पर रख धड़ल्ले से हो रहा खनन।
सकरन(सीतापुर);अवैध खनन में कुख्यात रहा थाना सकरन फिर खनन माफियाओं के चलते आया चर्चा में।मानकों को तक पर रख जिस तरीके से कुटीर उद्योग के रूप में खनन पनप रहा कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस की कृपा हो रही उजागर।डनलप से बालू ढुलाई के साथ बिक्री हो या धड़ल्ले से सभी मानकों को ताक पर रख समतल कृषियोग्य भूमि को तालाब बनाने का काम,मानकविहीन तरीके से थानांतर्गत सकरन में प्रधान ओड़झार के ट्रैक्टर द्वारा सरैंया कला महमूदपुर में खेत को बगैर परमिशन बनाया जा रहा तालाब दूसरी तरफ साई ईंट उद्योग में गरीब किसानों की जमीन की खुदाई भी बना चर्चा का विषय।
परमिशन के नाम पर बस खानापूर्ति और मानकों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से राजस्व को चूना लगाने का काम जारी।आखिर इतने बड़े खेल के पीछे प्रशासन का मौन रूप भ्रष्टाचार को कर रहा उजागर , दो तहसीलों में बटे सकरन ब्लॉक में अवैध खनन जोकि कुटीर उद्योग बन चुका और जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ व सिर्फ खानापूर्ति में व्यस्त से कैसे निजात पाएगा आमजनमानस।राजस्व को लाखों का चूना लगाने वालों पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाई?क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।