सीतापुर। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा सीतापुर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का एक भव्य आयोजन शुक्रवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर से काफी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। जमकर रंग संग गुलाल खेलकर भरपूर आनंद उठाया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपजा के जिलाध्यक्ष ने जनपद के पत्रकारों की समस्याओं लेकर शासन प्रशासन तक स्थानीय कार्यालय माध्यम से निराकरण कराने व यथासंभव प्रयास करने की बात कही। समारोह में पत्रकार एकता पर जोर देते हुए, पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ संगठित होकर आवाज बुलंद करने की बात करते हुए कहा की पत्रकारिता के वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में वैचारिक मतभेदों से परे हटकर ही मीडिया के स्वाभिमान की रक्षा होगी। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक ने कहा कि पत्रकारों का संगठित होना बेहद जरूरी है। पत्रकार समाज का आइना होने के साथ-साथ निर्बल व दबे कुचले लोगों की आवाज भी है। आज समाज का हर व्यक्ति पत्रकारों से इंसाफ की उम्मीद बांधे रहता है। वरिष्ठ पत्रकार पुतान सिंह ने कहा कि ऐसा होली मिलन देखकर खुशी हो रही है। आशा करता हूं कि सभी पत्रकार साथी हमेशा मिलजुलकर अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, पुतान सिंह, राहुल मिश्रा, अजय विक्रम सिंह, गोविंद मिश्रा, राजेश मिश्रा, अनिल विश्वकर्मा, संदीप श्रीवास्तव, अशोक यादव, दुर्गेश द्विवेदी, विनीत पांडेय, सुनील शर्मा, जितेंद्र अवस्थी, अमित शुक्ला, अवनीश मिश्रा, पुलकित शर्मा, अनुज सक्सेना, वैभव दीक्षित, नवनीत दीक्षित, दीपक श्रीवास्तव, एसपी जायसवाल, राहुल शर्मा, एसके तूफानी, वीरेंद्र तिवारी, जीतेंद्र शुक्ला, डीके शास्त्री आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सहायक सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंस सक्सेना, अभिषेक तिवारी, श्याम शुक्ला आदि काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।