विष्णु सिकरवार
आगरा। हिंद दी चादर धन धन श्री गुरु तेग बहादुर महाराज की शहादत को नमन श्रद्धा भाव के साथ गुरु रूप गुरु प्यारी संगतो ने धन-धन श्री गुरुग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक गुरु की सच्ची वाणी का ओट आसरा लेकर अपने जीवन को सफल किया।
गुरुद्वारा साहिब दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर सुबह अमृतवेले से संगत ने गुरबाणी कीर्तन गुरमत विचार समागम आयोजित किया गया।
हजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह कानपुर वाले भाई दलजीत सिंह द्वारा संगत को कीर्तन कथा द्वारा मंत्रमुक्त किया। इस दौरान
स्वरन कौर,सिम्मी सलूजा, सरनजीत कौर, सरबजीत कौर, जसविंदर कौर,हरविंदर कौर,चांदनी भोजवानी,नीतू ओबरॉय,रंजीत कौर,हरविंदर कौर,ज्योति अरोड़ा,सिमरन कौर,हरजिंदर कौर,अमरजीत कौर प्रधान हरपाल सिंह,राजू सलुजा,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,सुरेन्द सिंह लवली,इन्दरजीत सिंह वाधवा,मलकीत सिंह,गुरेंदर सिंह,हरजीत सिंह भसीन,हरविन्दर सिंह,देवेन्द्र सिंह जुल्का,सुरेन्द लाडी,प्रमोद अरोड़ा मौजूद रहे।