विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग पर विगत सप्ताह मृतक ग्राम रोजगार सेवक रामवीर सिंह की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों ने उनकी पत्नी व बच्चों की आर्थिक तंगी को देखते हुए। एक लाख 5100 सौ रुपए से आर्थिक मदद की।
ग्राम रोजगार सेवक जिला अध्यक्ष मनमोहन चाहर के नेतृत्व में रविवार को बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मृतक रामवीर सिंह के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता दी। इस दौरान मनमोहन चाहर ने कहा कि गांवों में विकास से संबंधित सारे कामों में ग्राम रोजगार सेवक की भूमिका है। लेकिन ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय बढ़ाए जाने के बारे में प्रदेश सरकार कोई मदद नहीं कर रही, इससे सरकार के प्रति ग्राम रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बृजेंद्र भूषण ,राकेश कुमार ,रामकुमार, हरेंद्र सिंह ,विनय रावत, प्रताप सिंह ,अशोक, देशराज, नरेंद्र, महेंद्र ,रामेश्वर, राघवेंद्र, धर्मेंद्र, दलवीर समेत कई ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।