प्रधान व सचिव मिलकर योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में कर रहे योगदान

 

नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर।(अनुज कुमार जैन)। तहसील महमूदाबाद की विकासखंड रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बासुरा के पंचायत भवन में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान बद्दरुद्दीन के नेतृत्व में संचालित इस आयोजन में ब्लाक रामपुर मथुरा के खण्ड बिकास अधिकारी राम पाल वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आवास योजना, किसान समान निधि, घर घर स्वच्छ जल भारत मिशन के तहत राशन दवाई आदि वितरित की जाती है, नारी सशक्तिकरण एवं स्वच्छ जल विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया गया कि सरकार की मंशास्वरूप जन जन तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई होनी चाहिए और अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे, जो पात्र लोग है और अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पाया है उनको भी बताया गया कि किस प्रकार से योजनाओं का लाभ पा सकते हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी बिनोद यादव व कार्यकर्म में उपस्थित सभी अधिकारी व ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि कोई ऐसा व्यक्ति न बचे जिसको सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ न मिले। सभी तक इन योजनाओं को हर जन मानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर
प्राथमिक विद्यालय बासुरा के नन्हे मुन्ने बच्चो को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उत्साह वर्धन को बढ़ाते हुए यह भी बताया कि शिक्षा ही सबकुछ है जब पढ़ोगे तभी आगे बढ़ोगे। इस आयोजन में नन्ही मुन्नी छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, स्वागत गीत मन्त्र मुग्ध कर देने वाला था, स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं में अजरा खान मारिया तैयबा, मुस्कान जोया, गोल्डी, अल्का मिश्रा को प्रसन्न होकर पंचायत अधिकारी ने मुद्राएं प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रामस्वरूप, ग्राम प्रधान बद्दरुद्दीन, भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण मौर्य, मंडल अध्यक्ष रामपुर मथुरा मनोज सिंह, सत्य प्रकाश, अनामिका सिंह, जूनियर स्कूल के अध्यापकगण सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें