रविवार को पांच बसों के साथ लखनऊ में कूच करेगा वैश्य समाज-सचिन गोयल
विष्णु सिकरवार
आगरा। 17 दिसम्बर को लखनऊ चारबाग स्टेडियम में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की वैश्य संकल्प रैली को लेकर सचिन गोयल प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आगरा युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी के के मित्तल के नेतृत्व में जिले भर में वैश्य समाज से घर घर जाकर वैश्य संकल्प रैली के लिए अपील की जा रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन गोयल ने बताया वैश्य समाज को राजनीतिक हक देने की मांग को लेकर वैश्य वर्ग को एकजुट कर अपनी ताकत प्रदेश सरकार को दिखाने के लिए 17 दिसम्बर दिन रविवार को लखनऊ चारबाग स्टेडियम में आगरा जिले से पांच बसे 16 की रात को वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
युवा जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी मित्तल ने कहा अपना वैश्य समाज हर राजनीतिक पार्टी को को तन-मन-धन से सहयोग करता है और जब राजनीतिक टिकट की बात आती है तो अपने वैश्य समाज को खाली आभार भी नही मिलता है।
युवा जिला महामंत्री मनीष सिंघल ने कहा संगठन का उद्देश्य है कि वैश्य समाज को भी राजनीतिक पार्टियों में सम्मान मिलना चाहिए। आज समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए आगरा जिले से खेरागढ़, जगनेर,सैंया, कागारौल,चीत, दूरा,फतेहपुरसीकरी,अछनेरा,किरावली,दिगरोता से सैकड़ो की संख्या में वैश्य वर्ग पहुँचेगा।
इस दौरान विपिन अग्रवाल,उत्कर्ष गर्ग,उमेश सिंघल,हरेश गोयल,प्रमोद मित्तल आदि उपस्थित रहे।