नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकासखंड कसमंडा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिठौली व दाउदपुर मे कार्यक्रम होना प्रस्तावित था लेकिन कल देर रात हुए सड़क हादसे मे ग्राम पंचायत दाउदपुर के गोआश्रय स्थल के दो केयर टेकरो की सड़क हादसे मे म्रत्यु हो जाने के चलते ग्राम प्रधान व प्रशासन के जिम्मेदारो ने दाउदपुर मे होने वाले कार्यक्रम को अगली डेट मे प्रस्तावित कर दिया वही ग्राम पंचायत भिठौली मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन क्षेत्रीय विधायक बिसवा निर्मल वर्मा व ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी की अध्यक्षता किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक व प्रमुख ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया दीप प्रज्वलित होने पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके वन्दना की विधायक निर्मल वर्मा ने अपने सम्बोधन मे देश प्रदेश की मोदी योगी सरकार की योजनाओ का बखान किया तथा डरोन बिधि से किसानो के खेते मे हो रहे नैनो यूरिया का छिड़काव स्यम् करके देखा और कार्यक्रम मे मौजूद सभी लोगो से 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर व विकसित देश बनाने मे सहयोग करने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम मे पी एम आवास, किसान सम्मान निधि के लाभार्थीयो को सर्टिफिकेट वितरण किए गए,
कार्यक्रम मे सी एच सी कसमण्डा की स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणो का चिकित्सीय परीक्षण करके निःशुल्क दवाऐ वितरण की इस मौकेपर बी डी ओ कसमण्डा मनोज कुमार शर्मा,एडिओ क्वापरेटिव आशुतोष धुर्वे, एडिओ पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह,सचिव विवेक कुमार गुप्ता, अंशिका वर्मा,मण्डल अध्यक्ष कमलापुर अमर बाजपेई, प्रधान संघ अध्यक्ष कसमण्डा संतोष कुमार भार्गव, प्रधान भिठौली बिमल कुमार भार्गव, सुशील कुमार भार्गव,प्रधान प्रतिनिध महोतेपुर संदीप कुमार गुप्ता, मेहुल कुमार यादव, आशीष तिवारी,राजेन्द्र पाण्डेय, रवीप्रकाश सिंह, टी ए क्रषि विभाग अनुपम शुक्ला के साथ तमाम कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।