
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर क्रष्ण बली सिंह की अध्यक्षता मे किया गया समाधान दिवस का आयोजन समाधान दिवस मे राजस्व विभाग से सम्बंधित 14 शिकायतें व पुलिस विभाग से सम्बन्धित 3 शिकायतें आई जिनमे राजस्व की तीन व पुलिस विभाग की एक शिकायत का निस्तारण मौके पर पुलिस व राजस्व की टीमे भेजकर करा दिया गया इस मौकेपर उपनिरीक्षक टी बी सिंह, लेखपाल मनमोहन कटियार, पवन राय, ममता सिह,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे