नैमिष टुडे
सीतापुर जनपद के तालगाँव क्षेत्र देवरिया गाव मे अज्ञात कारणो के चलते कम्हो उर्फ कमला प्रसाद निवासी देवरिया ने अपने ही पुत्र वधू व अपने पोते को बाके व धारदार हथियार से खाँद डाला जिसमे पौत्र – आयुष उम्र 1 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि पुत्र वधू शिखा देवी पत्नी अक्षय कुमार गंम्भीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल शिखा को जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी को पकड़ने में लग गयी जो कि छत के उपर बाका लहरा रहा था जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व एक सिपाही को कुछ चोट भी आई है। उसके बाद मौके पर पहुंची फारेन्सिक टीम ने जाच पड़ताल की वही क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव व पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस सम्बन्ध में प्रभारी निरिक्षक तालगांव ने बताया आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है जाँच के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।