लखनऊ के प्रतिष्ठित बप्पा श नारायन वोकेशनल इस्टीट्यूट लखनऊ की प्रबन्ध समिति को कालातीत घोषित करते हुए डिप्टी रजिस्टार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रबन्ध समिति का निर्वाचन नये शिरे से कराये जाने का आदेश जारी किया है। इससे अब जो भी इस कॉलेज में असंवैधानिक गतिविधियां चल रही थीं वह नहीं चल पायेंगी और शिक्षण संस्था का उद्धार होगा।
इस संस्था को बचाने में लगे हुए सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों के कई वर्षों के सतत संघर्ष का सुखद परिणाम सामने आ गया है तथा जिन लोगों ने इस शिक्षण संस्था पर धनबल और बाहुबल के बल पर कब्जा कर रखा था और इसे धन अर्जन का जरिया बनाया था उससे इस संस्था को निजात मिलेगा।
डिप्टी रजिस्टार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पत्र जारी कर दिया है।