*पारारमनगरा में किसानो की समस्याओं को लेकर हुई खुली बैठक पहुंचे सी सी ओ अधिकारी भीम सिंह*

 

संवाददाता

महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारारमनगरा में आज दिनांक 8/12/23को जिला अधिकारी सीतापुर के आदेश अनुसार बैठक की गई जिसमे हजारों की संख्या में किसान बैठक में शामिल होकर आ रही समस्याओं को बताया जबकि किसानो ने बताया की 206 से क्रय केंद्र महमुंदाबाद चीनी मील का सेंटर चल रहा था पारा रमनगरा में अवधराम पुत्र जगदीश निवासी पारा रामनगरा के खेत में वर्षो से चला आ रहा पर पारा रमनगरा गांव के विपक्षी , प्रमोद कुमार पुत्र सुक्रू ने इसका विरोध करते हुए दर्शाया की अब गन्ना क्रय केंद्र यहां नहीं बल्कि मेरे खेत में चलेगा नहीं चलेगा जब यह मामला जिला अधिकारी सीतापुर के पास पहुंचा तो आदेश दिया तहसील के अधिकारियों को खुली बैठक में किसानो की समस्या का निवारण हो सके किसान काफी परेशान होकर इकट्ठा हुए विरोध किया और किसानों ने अपनी समस्या को बताया की गन्ना की फसल खेत में लगी है जिससे गेंहू की फसल की बुवाई नही हो पा रही है समय से गेहूं नही बोया जायेगा तो किसानो को काफी नुकसान होगा जिला अधिकारी सीतापुर अनुज सिंह के आदेश पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सिखा शुक्ला की तरफ से तहसीलदार महमूदाबाद सूरज प्रताप सिंह प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे सी सी ओ महमूदाबाद भीम खुसवाहा गन्ना चीनी मील अधिकारी एम पी यादव महोली सचिव सी सी ओ अधिकारी ने बताया की दो पक्षों की वजह से नही चल पा रहा था सेंटर पर आज खुली बैठक में किसानों की सहमति से क्रय केंद्र जहा पर वर्षो से चल रहा था वही पर दुबारा चालू होगा यह बात सुनकर किसानो के चेहरे पर खुशी सी छा गई वही जिला पंचायत सदस्य सुरेश मिश्रा उर्फ पप्पू बघईया ने किसानो के समर्थन में आकर सी सी ओ अधिकारी भीम खुसवाहा चीनी मील महमूदाबाद से वार्ता कर किसानो के साथ हो रही समस्याओं को बताया यह भी बताया की कुछ राजनीति के चक्कर में इतने दिनो से किसान परेशान थे पर अब आज की बैठक में किसानों के हित में फैसला हु आ है अब किसान अपना गन्ने की फसल काट कर बेच पाएगा बैठक में उपस्थित किसान

किसान ,दीपक मिश्रा,दीपक शुक्ला ,हरेराम यादव पूर्व प्रधान केवडा ,वर्तमान प्रधान अजय सिंह ,इंद्रजीत सिंह पूर्व प्रधान पारारमनगरा,मगन लाल शुक्ल ,नरेंद्र सिंह ,अवधराम शुक्ला ,बिपिन ,राहुल, अन्नू दिवेदी ,बेचेलाल यादव ,तिलक राम विश्वकर्मा ,राज कुमार शुक्ला प्रधान अफसरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें