
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसंई निवासिनी ममता देवी पत्नी सुशील ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके चाचा रामसरन पुत्र लालता प्रसाद उम्र 50 वर्ष बीते दिवस घर से 11 बजे के लग भग सरसों का तेल पिराने हेतु ग्राम भउआपुर गए थे । परंतु जब वह देर रात तक घर वापस नहीं आए । तो परिवारीजनों ने उनकी खोज बीन शुरू की । परंतु कहीं आता पता नहीं चल सका । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।