
विष्णु सिकरवार
आगरा। जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या कर देने के विरोध में राजस्थान के साथ साथ अब यूपी में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। गुरुवार को जगनेर के गांव नौनी में क्षत्रिय समाज द्वारा पुतला फुंककर हत्यारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और बाजार बंद करवाया। वही जगनेर कस्बे का बाजार सहित नौनी गाँव का बाजार व सरेंधी चौराहा की दुकानें बंद रही। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में क्षत्रिय समाज के सुंदर सिंह, जयपाल,राजू,रामलखन,रिंकी,सिन्टू, इंदल,बंगाली,मदन बिहारी,आशु,रामधीरज,अमित,सुनील,सचिन,आला,मुंशी,कन्हैया, पारष, नीतू,मुलुआ,भारत आदि मौजूद रहे।