
राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की सीबीसीआईडी जांच कराएं सरकार=समाजसेवी विष्णु सिकरवार
विष्णु सिकरवार
आगरा। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करने वालों को चौराहे पर फांसी देने की मांग करते हुए क्षत्रिय समाज के क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की श्री धाम वृंदावन से समस्त राजपूत संगठनों और अन्य भारत के सभी संगठनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि आज बड़े ही दुःख की बात है कि इतने बड़े संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की राजस्थान की पूर्व सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही बरतने के चलते निर्मम हत्या कर दी गई जिससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने सजातीय बंiधवों की आज जो जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है स्वर्गीय श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी के साथ जो घटना हुई करणी सेनi के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह घटना की पुनरावृत्ति किसी भी रूप में कदाचित बर्दाश्त नहीं है। इसलिए हम संपूर्ण क्षत्रिय समाज पूरे विश्व के कोने-कोने में इसका भरपूर सभी सरकारों से विरोध प्रकट करते हैं। इस तरह की घटना हमारे अधिकारी हमारे पदाधिकारी के साथ घटना होती है तो इसके खिलाफ एक वृहद आंदोलन संपूर्ण भारत में अखिल भारतीय चलाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं स्थानीय और केंद्र सरकार की होगी। अगर शीघ्रतम शीघ्रतम अपराधियों को तत्काल चौराहा पर फांसी की सजा का दंड नहीं दिया जाता है तो क्षत्रिय समाज खुद अपने हाथ में इस घटना के अपराधियों को ढूंढ करके सजा देने का कार्य करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत की सरकारों की होगी। हम इस जघन्य अपराध की निंदा करते हैं और शीघ्र सरकार से आशा और विश्वास करते हैं की अतिशीघ्रता से सरकार या तो दंड दे अथवा क्षत्रिय समाज स्वयं इसको दंड देगा दिवंगत पुण्य में आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। वही उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी घटना घर पर आकर करने का साहस करने वाले हत्यारोपियो को बीच चौराहे पर फांसी लगाकर सजा देने की मांग हमारा समाज करता है। वही समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की जांच सीबीसीआईडी द्वारा जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कोई हत्यारा आसानी से नहीं कर सकता है इसके पीछे किसी बड़े लोगों का हाथ होगा जिनको किसी भी कीमत पर उन्हें बक्सा नहीं जाना चाहिए।