
मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मछली शहर विधानसभा में लड़कियों के साथ अपहरण बहका फुसलाकर भगा ले जाना, हत्या करने की घटनाएं बढ़ गई है । बरसठी थाना के महुवारी बनकट गांव सभा के रामचंद्र मिश्रा के यहां ननिहाल में रह रही लड़की नेहा पांडे उम्र 21 वर्ष का 3 दिसंबर को मोबिन नट पुत्र अब्दुल मजीद नट निवासी घाटमपुर थाना बरसठी द्वारा 3नवम्वर को शाम 6:30 बजे अपहरण किया गया और लव जिहाद के लिए भाग कर ले जाया गया है 4 दिसंबर को रामचंद्र मिश्रा का परिवार बरसठी थाना में एफ आई आर किया जिसका नंबर 0202/23 है आज 6 तारीख को भी लड़की नेहा पांडे का अता-पता नहीं चला है पुलिस बहुत सुस्ती से काम कर रही है इस तरह हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़ सकता है उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी जौनपुर से अपील है कि मामले को संज्ञान में लेकर के नेहा पांडे पुत्री संदीप पांडे को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया जाए और धर्मांतरण को रोका जाए लव जिहाद में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए और दंगा होने की संभावना को भी रोका जाए ।