पैत्रिक बाग की भूमि में अवैध डाली गई वाटर पाइप को हटाने का आदेश होने के बावजूद भी नही हटा रहा दबंग ठेकेदार ।

 

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम जोतपुर बड़रावां निवासी श्रवण कुमार मिश्र पुत्र रामलाल मिश्र ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154 230 79805 पर शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है । कि उनकी पैत्रिक बाग गाटा संख्या 358 रकबा 0. 1740 हेक्टेयर सामलाती बाग की भूमि में जल जीवन मिशन के दबंग ठेकेदार संदीप सिंह द्वारा अवैध रूप से वाटर पाइप डाल दी गई है ।पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया था । जिस पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल , कानूनगो व नायब तहसीलदार से जांच कराई थी । तहसील के सभी अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीड़ित की भूमि में अवैध रूप से वाटर पाइप डाला जाना दर्शाया भी है । मांमले में तहसीलदार शुरभी राय ने जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर संदीप दुबे को मौके पर तहसील बुलाकर अवैध रूप से डाली गई वाटर पाइप को हटाने का निर्देश दिया था । जिस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पाइप हटवाने का आश्वासन भी दिया था । मांमले में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता आलोक पटेल ने अपने पत्र संख्या 2169 डब्ल्यू एस 11 270 दिनांक 7 अक्टूबर 023 को पीड़ित की भूमि से अवैध डाली गई वाटर पाइप को उखाड़ने का आदेश भी जारी किया है । फिर भी टेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व दबंग ठेकेदार ने आज तक इस अवैध पड़ी वाटर पाइप को पीड़ित की भूमि से नहीं हटाया जा सका है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर प्रोजेक्ट मैनेजर व दबंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध डाली गई वाटर पाइप को हटवाए जाने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें