
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा की पुण्य तिथि बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई गई । इस मौके पर संगठन के जिलाअध्यक्ष राकेश वर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उसके बाद सभी ग्राम प्रधानों ने श्री स्वर्गीय शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष ने श्री शर्मा के विचारों से अवगत कराया । इस अवसर पर मिश्रित ब्लाक प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजन मिश्रा , प्रधान प्रतिनिधि अमित कश्यप , प्रधान संजय राठौर , वीरपाल सिंह , राजू सिंह , सर्वेश मिश्रा , महेंद्र मौर्य , धर्मेंद्र सिंह , सुरजीत , दिलीप गुप्ता , देशराज सिंह यादव , दिलीप दीक्षित , पंकज यादव , विकास यादव आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।