*फर्जी संचालित क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छा रही है काल की रात*

 

*अवैध क्लीनिक संचालक तथा अवैध नर्सिंग होम पर जल्द चल सकता है डिप्टी सीएम का चाबुक*

*हुसैनगंज में फर्जी क्लिनिक संचालित करने के मामले में जल्द जांच की जाएगी अनियमिताएं होने पर क्लीनिक सीज करने की होगी कार्यवाही–डिप्टी सीएमओ*

*काल के गाल में समाया हुसैनगंज के अवैध अस्पताल व क्लीनिक जल्द होंगे गिरफ्त में?*

फतेहपुर /जनपद की स्वास्थ व्यवस्था की खबरें लगातार समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित हो रही हैं जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वही आपको बताते चलें कि बीते कई दिनों से लगातार प्रकाशित हो रही खबर थाना हुसेनगंज क्षेत्र के ओम मेडिकल स्टोर के आड़ में संचालित क्लीनिक में अभी तक स्वास्थ विभाग टीम कोई कारवाई नहीं कर सकी। जहां आपको बताते चलें कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने पर जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि ओम मेडिकल स्टोर की आड़ में एक क्लीनिक संचालित की जा रहा है जिसमें मरीजों को भर्ती किया जाता है।हालांकि लोगों ने बताया कि यह डॉक्टर क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर के नाम से काफी प्रसिद्धि प्राप्त किए हुए है और भोली भाली जनता से मोटी रकम वसूलने का कार्य करता है।वही जनपद के डिप्टी सीएम ओ इश्तियाक सिद्दीकी से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया और उक्त मामले के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हालांकि अभी तक तो जांच नहीं हुई लेकिन बहुत जल्द ही उसकी जांच की जाएगी और मामला में अनियमिताएं पाए जाने पर क्लीनिक को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें