
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिहरपुर व ग्राम पंचायत बहिरीमऊ मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित सभी ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए एडिओ क्रषि रामवीर सारस्वत, व एडिओ सहकारिता आशुतोष धुर्वे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया कार्यक्रम मे प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ ने सास्क्रतिक कार्यक्रम व कविताए सुनाई कार्यक्रम मे सी एच सी कसमण्डा की स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणो का चिकित्सीय परीक्षण करके निःशुल्क दवाऐ वितरण की तथा कार्यक्रम मे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियो को सर्टिफिकेट दिए गए इस मौकेपर ग्रामपंचायत अधिकारी अभय प्रताप दीपक, विवेक कुमार गुप्ता,प्रधान हरिहरपुर रामबहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिध बहिरीमऊ सुशील कुमार,टी ए क्रषिविभाग अनुपम शुक्ला, एटलस कुमार, कोटेदार उर्मिला देवी, आशा राजकुमारी, आंगनवाड़ी सहायिका विनीता देवी,ग्राम रोजगार सेवक अशर्फीलाल,जलजीवन मिशन से आकाश कुमार, के साथ अन्य विभागो के कई कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।