
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर के अन्तर्गत लगे डालमिया चीनीमिल यूनिट जवाहरपुर के गन्ना क्रय केन्द्रो का संचालन छोटे किसानो को दरकिनार करके विगत एक माह से निरन्तर किया जा रहा है क्षेत्र के दर्जनो छोटे किसान ऐसे है जिनके खेतो मे अगेती प्रजाति का पेड़ी गन्ना लगा हुआ है और उनका अभी तक गन्ना विभाग द्वारा एक भी गन्ना सप्लाई टिकट जारी नही किया गया है ऐसे मे जिन गन्ना किसानो ने गन्ना काटकर अपने खेतो मे गेहूॅ की बुवाई करने का इरादा अपने मन मे सजोया था उन सभी गन्ना किसानो के मंसूबो पर गन्ना विभाग व चीनीमिल के आलाधिकारियो की मनमर्जी ने पानी फेरने का काम किया है यदि कुछ दिन और गन्ना विभाग के रसूखदारो की कार्यशैली ऐसे ही चलती रही तो छोटे गन्ना किसानो का गन्ना काटकर गेहूं बोने का इरादा एक सुन्दर सपना सजोने जैसा हो जाएगा।