अधिवक्ता दिवस के अवसर पर महमूदाबाद लायर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजन हुआ संपन्न

 

महमूदाबाद-सीतापुर।
भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की स्मृति के रूप में अधिवक्ता दिवस समारोह महमूदाबाद लायर्स एसोसिएशन के द्वारा तहसील सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने की। जिसमें कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दस वरिष्ठ अधिवक्ताओं को एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें अनिल कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, परशुराम,बरघुराज सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विजय सिंह चौहान, रविन्द्र कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, राम नारायण तिवारी, उमेश चंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि साकेंद्र प्रताप वर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि उनका उद्देश्य देश की सेवा था। उन्होंने बताया कि राजेंद्र प्रसाद व सरदार पटेल की कार्य शैली से बेहद प्रभावित थे।
दोनों महापुरुषों का जीवन भी संघर्षों से भरा था।
इस मौके पर भाजपा नेता व अधिवक्ता अमरीश गुप्ता, स्थानीय नेता अतुल वर्मा, एसोसिएशन महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, बृजेंद्र सहाय, बराती लाल वर्मा, संजय गुप्ता, लालता प्रसाद, वीरेन्द्र पटेल, धर्मराज तिवारी, सुनील त्रिपाठी, अमरीश यादव, सौरभ पोरवाल, पुरुषोत्तम शुक्ला, सरोज शुक्ला, प्रेमरत्न कटियार, अरुणेश शुक्ला आदि सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें