
विष्णु सिकरवार
आगरा। माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मसाल जुलूस निकालकर पुरानी पेंशन बहाली और तदर्थ शिक्षकों की वेतन बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एलान किया कि भविष्य में अगर पुरानी पेंशन और तदर्थ शिक्षकों का वेतन बहाल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों ने साफ़ किया कि सरकार
अगर मांगे नहीं मानी तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों की मांगे को पूरी नहीं होगी। मसाल जुलूस का नेतृत्व जुझारू शिक्षक नेता अलाउद्दीन ने किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामवीर सिंह फौजदार सत्येंद्र यादव वीरपाल यादव नरेंद्र यादव शशिकांत यादव सूरत पाल चौधरी एमपी गुप्ता जी एस परिहार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और इन्होंने मसाल जुलूस में भाग लेकर अग्रणी भूमिका निभाई।