
सीतापुर निदेशक, महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिलाप्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रिया पटेल महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक-30.11.2023 को जिला महिला चिकित्सालय सीतापुर में नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती निधि बंसल जी ने नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर दीपिका नाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु कर सम्मानित करने के साथ-साथ यह बताया गया कि महिलाओं व पुरूषों को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव नही करना चाहिये, बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, व्यवसाय, राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य आदि क्षेत्रो में भी आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये, जिससे उनका चर्तुमुखी विकास हो सके। लिंग परीक्षण को अपराध बताते हुये कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं जैसे उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर चर्चा कर इनकी विस्तृत जानकारी दी। सेंटर मैनेजर दीपिका नाग द्वारा आपातकालीन सेवायें जैसे-181, 1090, 112, 1098, 1076 आदि के बारे में जानकारी दी गयी एवं बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया। वन स्टाप सेन्टर से मल्टी पर्पज उपासना साथ ही महिला चिकत्सालय की स्टाफ नर्स, कर्मचारी एवं कन्याओं के माता-पिता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।