
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर)
स्थानीय श्री दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका रत्नमती दीक्षा दिवस के अवसर पर महिला मण्डल द्वारा पूजन कार्यक्रम किया गया। महिलाओं ने उनके चित्र के सम्मुख पूजन अर्चन किया।
ज्ञात हो कि जैन धर्म की सर्वाच्च साध्वी आर्यिका गणिनी ज्ञानमती माता जी की मां आर्यिका रत्नमती माता का जन्म महमूदाबाद में हुआ था। उनके दीक्षा दिवस को महमूदाबाद जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातःकाल महिलाओं द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया। उनकी पूजा की गई तथा आरती उतारी। इस अवसर पर नीरज जैन,पूनम जैन, मंजू जैन,रागनी जैन,विनीता जैन, मिंटी जैन, अलपिका जैन,मधू जैन, धारा जैन, छवि जैन,आरती जैनआदि उपस्थित रहे।