
मांगे ना पूरी हुई तो सभी बीडीसी देंगे इस्तीफा देने पर होंगे मजबूर
सीतापुर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल को ज्ञापन सौपा। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ कई वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्य के हक अधिकारों के लिये संघर्ष कर रहा है। उ०प्र० के 75 जिलों के 826 ब्लाकों में संघ संघीय संगठन क्षेत्र पंचायत सदस्य का बन चुका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये निम्न अधिकार व शासनादेश जारी किये गये है । किन्तु ब्लाक स्तर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोई अधिकार प्राप्त नही है। जिला अध्यक्ष शादाब अंसारी ने कहा हमारे क्षेत्र पंचायत संघ लगातार संघर्ष करने के बावजूद सरकार के शासनादेश की अवमानना की जा रही है। पत्रांक संख्या 2350/16 दिसम्बर 2021 मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उ०प्र०शासन ने लिखा है, कि क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रति वर्ष 6 बैठक प्रति बैठक 1000/- रूपये भत्ता प्रदान किया जाये व तीन लाख रूपये दुर्घटना बीमा दिया जाए, जबकि जिले में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें भी बीमा का लाभ नहीं दिया गया । पत्रांक संख्या 7383 ग्राम विकास अनुभाग 7 के तहत अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के द्वारा जी०आई०ओ० 24 दिसम्बर 2021 और गाइड लाइन पत्रांक 150 मनरेगा पत्रांक संख्या 0/2022 मनरेगा क्षेत्र पंचायतों द्वारा इम्पलिमेन्ट एजेन्सी के रूप में कार्य कराया जाये, लेकिन दिनांक 29.11.2023 तक कोई सुनवाई ब्लाक स्तर पर नही की है। बी०डी०सी ० से संघ के पदाधिकारी अगर पूंछते है, जानकारी लेते है तो उनका कहना है हमारे पास कोई शासनादेश नही आया है । कहते हैं जिले से शासनादेश जारी करवाओं तब हम आगे कार्यवाही करेगें। क्षेत्र पंचायत सदस्य बहुत परेशान है । अपने-अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही करवा पा रहे है, और न ब्लाकों पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों पर कार्य नहीं की जा रही है। समक्ष कई बार जिले के अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है । अब हम क्षेत्र पंचायत सदस्यगण इस्तीफा देने पर मजबूर होगें। इस मौके पर प्रदेश सचिव देव शंकर बाजपेई, जिला प्रभारी अनुज दिक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रिख राजू ,महोली ब्लॉक अध्यक्ष वसीम गाजी ,कुलदीप ,मुन्नीलाल। प्रमोद कुमार, गीता देवी, धीरज सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।