
विष्णु सिकरवार
आगरा। बैंकों के बाहर रेकी कर ग्रामीण और किसानों से ठगी करने वाले बदमाश को मंगलवार को पिनाहट पुलिस ने धर दबोचा।
बताते चलें कि करीब ढाई माह पूर्व थाना सीकरी के गांव देवनारी निवासी किसान वीरेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह केनरा बैंक में विगत करीब ढाई मांह पूर्व केसीसी का पैसा जमा करने आया था। जिसे धौलपुर के बदमाश ने किसान को बातों में लेकर 68 हजार 500 सौ रुपए ठग लिए और कागजों की गड्डियां धमाकर रफ़ू चक्कर हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था। मंगलवार को पिनाहट पुलिस ने फरार अभियुक्त संजू उर्फ पोपे पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी माफल का पुरा थाना सैफऊ जिला धौलपुर राजस्थान को एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।