नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
महमूदाबाद सीतापुर।
जनपद सीतापुर तहसील व कोतवाली महमदाबाद क्षेत्र के श्याम दासपुर गांव के बगल टैम्पू पलटने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक छात्र का नाम अब्दुल्ला 16 वर्ष पुत्र सालिम निवासी पैंतेपुर का बताया जा रहा है।अब्दुल्ला यूनाईटेड अवध इण्टर कालेज के कक्षा 11 का छात्र बताया जा रहा है।घटना की जानकारी होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महमूदाबाद में काफी संख्या में लोग पहुंचे।मृतक अब्दुल्ला के पिता सालिम का रो रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना पाते ही पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महमूदाबाद पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी की।तत्पश्चात मृतक के परिजनों को काफी समझाया बुझाया।एस, आई, प्रदीप पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस डेड बाड़ी को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में लगी।