
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती कराती है डिलीवरी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर नहीं थम रहा अवैध अस्पतालों का सिलसिला स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में हो रहा पीछे गौरतलब है कि लहरपुर नगर में इस समय प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है एक मायने में कह ले तो प्राइवेट अस्पताल एक कमाई का जरिया बने हुए हैं प्राइवेट अस्पताल के मालिकों की सोच यह है कि अस्पताल खोलो आने वाले मरीजों को बेवकूफ बना लो और अच्छे खासे पैसे एठ लो ऐसा ही कुछ लहरपुर नगर के मोहल्ला गन्नी टोला में अल्फा हॉस्पिटल कर रहा है जो की नॉर्मल तरीके से होने वाली डिलीवरी को भी ऑपरेशन करके करवाता है और यहां तक की उस डिलीवरी को लहरपुर नगर के मोहल्ला छावनी की रहने वाली एक युवती डिलीवरी कराती है अल्फा हॉस्पिटल एक सरकारी डॉक्टर के सहारे चल रहा है जिसका नाम मोहम्मद इलियास बताया जा रहा है जो की गैर कानूनी है जो डॉक्टर सरकारी कार्यरत हो वह प्राइवेट अस्पताल व क्लिनिक नहीं चला सकता लेकिन पैसों की चाह ने मोहम्मद इलियास डॉक्टर को कुछ ऐसा अंधा किया कि वह अल्फा हॉस्पिटल के साथ मिलकर मरीज के साथ खेल खेलने लगे और अच्छी खासी रकम एठने लगे मामला यहीं नहीं थमता सूत्रों का कहना है कि अल्फा हॉस्पिटल में कुछ सरकारी अस्पताल से दवाइयां भी आती हैं जो मार्केट रेट के अनुसार मरीज को दी जाती हैं खास सूत्रों की माने तो इन सारे खेल में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका कहीं ना कहीं से संदिग्ध दिखाई दे रही है अब देखना यह है कि समय रहते हैं अल्फा हॉस्पिटल के ऊपर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और सरकारी डॉक्टर मोहम्मद इलियास के ऊपर सरकारी महकमा क्या कार्रवाई करता है यह समय की गर्त में है।