
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पूरालाल, पूराबलई,कोल में तीन अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों पर हुई चोरी, बदलापुर पुलिस को बार-बार चोरों द्वारा खुला चैलेंज मिल रहा है इसके बावजूद बदलापुर पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित होती दिखाई पड़ रही हैं
1-प्राथमिक विद्यालय पूराबलई में रसोईघर, स्टोररूम का ताला तोड़कर एक गैस सिलेंडर, चूल्हा,समर सेबल पम्प व स्टार्टर उठा ले गये वहीं 2-प्राथिमक विघालय कोल में एक सप्ताह पहले चूल्हा,गैस सिलेंडर, बर्तन चोरों ने हाथ साफ किए थे तो स्टार्टर बचा था दूबरा यनि आज की रात में स्टार्टर भी उठा ले गए वहीं
3-पूरालाल प्राथमिक विद्यालय में स्टोर रुम व रसोईघर का ताला तोड़कर एक गैस सिलेंडर चावल,आटा,तेल उठा ले गए इन तीन चोरियों से पहले पूरालाल ग्राम सभा में 4-छोटे लाल दूबे के घर के अन्दर तीन कमरों का ताला तोड़ कर वेशकीमती सोने के लगभग चार लाख का आभूषण उठा ले गए चोर अभी तक उस चोरी का पर्दा फांस तक नहीं पाया था की एक ही रात में तीन ग्राम सभाओं में तीन प्राथमिक विद्यालयों में चोरी हुई है, चोरों द्वारा बदलापुर पुलिस को फिर ललकार हैं अब भी पुलिस अन्धेरे में तीर चला रही है अभी तक कोई चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा है बदलापुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है और अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है इस विषय पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ क्षेत्र की जनता में दहशत मचा हुआ है चोरों के आतंक से क्षेत्र में चर्चाएं की बाजार गर्म है और पुलिस प्रशासन कुंभकरण के नींद में सो रही है दिन-प्रतिदिन क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है अब देखना है पुलिस प्रशासन अपनी नाक कैसे बचा पाएंगी, की नहीं?